सड़क पर घूमने वाले को पुलिस ने कराया उठा-बैठक


भिवंडी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये धारा 144 के तहत जमावबंदी लागू किया गया है। पुलिस द्वारा जमावबंदी लागू करने के बावजूद लोग मोटर साइकिल के साथ झंड के झुंड घूम रहे थे। पुलिस ने ऐसे लोगों को रोककर उनसे उठक-बैठक कराने के बाद हिदायत देकर वापस घर भेज दियाभिवंडी तालका पुलिस ने भिवंडी-वाड़ा रोड पर मोटर साइकिल से झुंड के साथ घूम रहे युवकों को अंबाडी नाका पर रोककर उनसे उठक-बैठक कराया और उन्हें डाट-फटकार करके वापस घर भेज दिया।