मुंबई: सोमवार को मुंबई कस्तूरबा अस्पताल में इलाज करा रहे एक और मरीज की मौत हो गई। हालांकि, मरीज भर्ती होने के दौरान कोरोना पॉजिटिव था, जबकि हाल ही में उसकी जांच रिपोर्ट के अनुसार वह निगेटिव पाया गया था। ऐसे में, इस मामले की एक्सपर्ट कमिटी जांच करेगी कि इसे कोरोना मौत माना जाए नहीं। बीएमसी से मिली जनाकारी के अनुसार 68 वर्षीय मरीज फिलीपींस का नागरिक था। इसे 13 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल भर्ती कराया गया था। इलाज शुरू होने बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई थी, लेकिन 14 दिन का पीरियड पूरा न होने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी। इसी बीच उसकी मौत गई। बीएमसी में कोरोना वायरस से जुड़ी प्रोटोकॉल देखने वाली ऑफिसर डॉ. दक्षा शाह ने बताया कि मरीज को डायबीटीजअस्थमा सहित और भी शारीरिक समस्याएं थी। मरीज को किडनी फेल होने के साथ गंभीर रूप से सांस लेने में समस्या की बात सामने आई है। ऐसे में, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि मरीज की मौत कोरोना से हुई थी या नहीं। क्योंकि, हाल उसकी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जांच एक एक्सपर्ट कमिटी द्वारा कराई जाएगी।
कोरोना से एक और मौत, एक्सपर्ट कमिटी करेगी जांच
• Devendra Khanna